रविवार, फ़रवरी 27, 2011

श्री नीलकण्ठ महादेव जी के दर्शन

दोस्तों आज सोमवार का दिन है । तो सोच रहा हूँ । आपको नीलकण्ठ महादेव जी के दर्शन करा दूँ । जहाँ आप लोग गए तो होंगे । पर ठीक से नीलकण्ठ महादेव जी के दर्शन नहीं कर पाए होंगे । आज मैं आपको नीलकण्ठ महादेव जी के दर्शन करवाऊंगा । आज मैं अपने ब्लॉग पर नीलकण्ठ महादेव जी के ऐसे फोटो दे रहा हूँ । जो आपको कभी नहीं मिलेंगे । आप इन फोटो को अपने मंदिर में भी लगा सकते है ।
भगवान की प्रतिज्ञा ।

मेरे मार्ग पर पैर रखकर तो देख । तेरे सब मार्ग न खोल दूँ तो कहना ।
मेरे लिए खर्च करके तो देख । कुबेर के भंडार न खोल दूँ तो कहना ।
मेरे लिए कडवे वचन सुनकर तो देख । कृपा न बरसे तो कहना ।
मेरी तरफ आ के तो देख । तेरा ध्यान न रखूं तो कहना ।
मेरी बातें लोगो से करके तो देख । तुझे मूल्यवान न बना दूँ तो कहना ।
मेरे चरित्रों का मनन करके तो देख । ज्ञान के मोती तुझमें न भर दूँ तो कहना ।
मुझे अपना मददगार बना के तो देख । तुम्हें सबकी गुलामी से न छुडा दूँ तो कहना ।
मेरे लिए आँसू बहा के तो देख । तेरे जीवन में आंनद के सागर न बहा दूँ तो कहना ।
मेरे लिए कुछ बन के तो देख । तुझे कीमती न बना दूँ तो कहना ।
मेरे मार्ग पर निकल कर तो देख । तुझे शान्तिदूत न बना दूँ तो कहना ।
स्वयं को न्यौछावर करके तो देख । तुझे मशहूर न कर दूँ तो कहना ।
मेरा कीर्तन करके तो देख । जगत का विस्मरण न करा दूँ तो कहना ।
तु मेरा बन के तो देख । हर एक को तेरा न बना दूँ तो कहना ।
श्री नीलकण्ठ महादेव जी का इतिहास । अमृत प्राप्ति के लिए दैत्यों और देवताओं ने समुदृमंथन के द्वारा उत्पन्न प्रसिद्ध कालकूट नामक विष को पीकर । मणिकूट पर्वत के मूल मे स्थित । भगवान श्री नीलकण्ठ जी है । जो भक्तों का कल्याण करने वाले हैं ।
श्री नीलकण्ठ महादेव जी के पहुचने का मार्ग निम्न है । ऋषिकेश तथा लक्ष्मण झूला के मध्य में गंगाजी के पूर्वी भाग में स्थित पर्वत का नाम मणिकूट है । इसी मणिकूट पर्वत के अग्निपार्श्व में स्वयंम्भू लिंग के रूप में श्री नीलकण्ठ महादेव जी विराजमान है ।
श्री नीलकण्ठ महादेव जी के मन्दिर जाने के लिये लक्ष्मण झूला के पास आपको बहुत गाडी मिलेगी । जिसके द्वारा आप बहुत ही कम समय में नीलकण्ठ पहुँच जाओगे ।
अगर आप पैदल जाना चाहते हो । तो स्वर्गाश्रम के उत्तरी पार्श्व से एक मार्ग जाता है । इस मार्ग से आगे जाने पर पर्वत की तलहटी से लगा हुआ समतल मार्ग चिल्लाह-कुन्हाव को जाता है । उसी मार्ग पर डेढ किलोमीटर चलने पर एक पहाडी झरना आता है । उस झरने को पार करते ही उस मार्ग को छोड़कर बायीं ओर मुड जाना पडता है । वहां पर तीर के निशान सहित श्री नीलकण्ठ महादेव जी के नाम का बोर्ड लगा हुआ है । तीर के निशान द्वारा उसी दिशा की ओर आगे बढकर श्री नीलकण्ठ महादेव जी का वास्तविक मार्ग आरम्भ होता है ।
इस मार्ग पर डेढ किलोमीटर आगे चलने पर नीचे की ओर स्वर्गाश्रम । लक्ष्मण झूला एवं गंगाजी का दृश्य बहुत सुन्दर दिखाई देता है । लगभग दो किलोमीटर आगे चलने पर पानी का एक छोटा सा तालाब आता है । इसमें पहाडी से पानी हर समय बूंद बूंद निकलता रहता है । इसमे बारहों महीने पानी रहता है । इसको बीच का पानी कहते है ।
यह पानी स्वर्गाश्रम तथा श्री नीलकण्ठ महादेव जी के मध्य में माना जाता है । यहाँ से दो किलोमीटर आगे चलने पर पानी की टंकी आती है । यहॉ पर चाय की दुकान रहती है । यहां थोडा विश्राम कर लेना चाहिये । अब चढ़ाई समाप्त हो गई है । यहां से लगभग 200 मीटर की दूरी चलने पर पर्वतों के शिखरो के परस्पर मिलने से बने हुए एक छोटे से मैदान में पहुंच जाते हैं ।
यहां खडे होने पर बांई ओर मणिकूट पर्वत । दाहिनी ओर विष्णुकूट पर्वत और सम्मुख बृह्मकूट पर्वत के शिखर पर श्री भुवनेश्वरी पीठ एवं तीनों पर्वतों के संधिमूल में श्री नीलकण्ठ महादेव जी दिखाई देते है ।
गंगाजी के प्रवाह से मणिकूट पर्वत की उंचाई 4500 फिट है । मणिकूट पर्वत से लगभग 1500 फिट नीचाई पर श्री नीलकण्ठ महादेव जी का मन्दिर है ।
साभार श्री मयंक भारद्वाज के कम्प्यूटर दुनियाँ ब्लाग से ।

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
बहुचर्चित एवं अति लोकप्रिय लेखक राजीव श्रेष्ठ यौगिक साधनाओं में वर्षों से एक जाना पहचाना नाम है। उनके सभी कथानक कल्पना के बजाय यथार्थ और अनुभव के धरातल पर रचे गये हैं। राजीव श्रेष्ठ पिछले पच्चीस वर्षों में योग, साधना और तन्त्र मन्त्र आदि से सम्बन्धित समस्याओं में हजारों लोगों का मार्गदर्शन कर चुके हैं।