- जोगी । अचानक वह सख्त होकर निर्णायक स्वर में बोली - याद रख, भगवान भी कुछ है । वह दूर, आसमान पर बैठा हुआ भी, चींटी तक की फ़रियाद सुनता
है । उसके न्याय में देर है, पर अंधेर नहीं । तूने साधुता का
अपमान किया है । इसलिये अब भी संभल जा, फ़िर पछताये होत का,
जब चिङिया चुग गयी खेत ।
हे ऊपर वाले । फिर वह आसमान की ओर हाथ उठाकर बोली - हे सच्चे शहंशाह, मेरी फ़रियाद कबूल कर । इस बाबा की वजह से मेरा घर उजङ गया, तू इसको जिन्दगी से उजाङ दे । अगर तू सच्चा है, निर्बलों का बल है, तो फ़िर आसमान पर बैठा मत रह । मुझ दुखियारी के लिये नीचे आ, और.. तुझे आना ही होगा ।
जोगी अन्दर तक हिल गया ।
हे ऊपर वाले । फिर वह आसमान की ओर हाथ उठाकर बोली - हे सच्चे शहंशाह, मेरी फ़रियाद कबूल कर । इस बाबा की वजह से मेरा घर उजङ गया, तू इसको जिन्दगी से उजाङ दे । अगर तू सच्चा है, निर्बलों का बल है, तो फ़िर आसमान पर बैठा मत रह । मुझ दुखियारी के लिये नीचे आ, और.. तुझे आना ही होगा ।
जोगी अन्दर तक हिल गया ।
उसने
गहरे असंजस में आसमान की ओर सिर उठाकर देखा ।
-------------------
आसमान
में तेज गङगङाहट होने लगी ।
और कुछ
ही पलों में ऊँचाई पर एक हैलीकाप्टर हवा में आकर ठहर गया ।
हैलीकाप्टर
से एक रस्सा नीचे फ़ेंका गया ।
और
फ़िर दो साये उस रस्से पर झूलते हुये से नीचे आने लगे ।
कुछ ही
मिनटों में वे जमीन पर उतर गये ।
हैलीकाप्टर
वापस मुङा, और दूर जाता हुआ आसमान के अँधेरे में खो गया ।
उतरने वालों में एक जवान युवक और युवती थे ।
उतरने वालों में एक जवान युवक और युवती थे ।
उन्होंने
अपने कन्धे से बैग उतार कर फ़ेंक दिये ।
और
लगभग अँधेरे से घिरे उस स्थान पर मौजूद टार्च की सहायता से इधर उधर देखा ।
- वाह । युवती खुशी से उछल कर अंग्रेजी में बोली - कितनी सुन्दर जगह है ।
युवक ने उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया ।
- वाह । युवती खुशी से उछल कर अंग्रेजी में बोली - कितनी सुन्दर जगह है ।
युवक ने उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया ।
उसने
एक सिगरेट सुलगाई, और गम्भीरता से कश लगाने लगा ।
तभी
दूर से आती हुयी वाहनों की हैडलाइट उन्हें नजर आयी ।
अमेजोन किंडले पर उपलब्ध
available on kindle amazon
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें