शनिवार, फ़रवरी 08, 2014

काली विधवा



फ़िर उसे बेहद हैरत हुयी कि कज्जलिका जैसी मामूली प्रेतनी एक छोटे प्रेत आवाहन पर न तो कुछ सच उगलने को तैयार हुयी, और न भयभीत हुयी। उल्टे वह माध्यम हेमलता के द्वारा उससे अश्लील बातें करने लगी, और सम्भोग के लिये उकसाने लगी। जबकि ब्लैक विडो को परखने के लिये प्रसून ने उसी के स्तर का आक्रमण किया था।
वह इस तरह हँस रही थी, मानो उसका मजाक उङा रही हो।
और इसका एकदम सीधा और साफ़ मतलब था कि कज्जलिका को बाहरी तौर पर किसी बङी शक्ति का समर्थन प्राप्त था। क्या ये समर्थन बगङा का था, या किसी और प्रेत शक्ति का?
प्रसून ने पहले ही भाँप लिया था कि ये मामला उसके अनुमान से कहीं अधिक गम्भीर हो सकता है, और इसका मतलब ये हो सकता है कि हेमलता के घर के आसपास कोई बङी प्रेतशक्ति अपने किसी खास उद्देश्य या किसी खास आदेश पर डेरा जमाये बैठी हो।
करीब आधा घन्टा बाद !
हेमलता ने थके अन्दाज में आँखे खोली, और हङबङा कर बोली - सारी, लगता है..मुझे झप्पी आ गयी थी।
नीलेश ने उसके कपङे पूर्ववत कर दिये थे। पिछले आधा घन्टे में उसके साथ जो हुआ था। वह उसके दिमाग की गहराईयों में गहरे दफ़न हो चुका था, और एक कमाल द्वारा वह सिर्फ़ इतना ही महसूस कर सकती थी कि मानो अचानक से उसे गहरी नींद सी आ गयी हो।
उसके साथ क्या हुआ था?
कुछ भी तो नहीं।
- ब्लैक विडो। उसके मुँह से निकला।
पर अबकी बार हेमलता कुछ नही बोली ।
----------------
और फ़िर ठीक एक घन्टे बाद !
प्रसून नीलेश और हेमलता किले के अन्दर खङे थे।
शाम के साढ़े सात बजने वाले थे।
और हल्का अंधेरा हो जाने से वह रहस्यमय किला और भी रहस्यमय प्रतीत हो रहा था।
प्रसून ने एक निरीक्षणात्मक निगाह किले में चारों तरफ़ घुमायी।
और फ़िर मुस्कराकर किले के अन्दर खङे उस विशाल बरगद के पेङ को देखना लगा।
- तक्षणा। फ़िर उसके मुँह से निकला - ये हुयी न कोई बात।
- तक्षणा। नीलेश एकदम चौंककर बोला - तक्षणा..और प्रथ्वी पर..?
हेमलता भौंचक्का सा मुँह लिये अजीब से भाव से उन दोनों अजूबों को देख रही थी।
तक्षणा एक खतरनाक किस्म की प्रेतनी होती है।


अमेजोन किंडले पर उपलब्ध
available on kindle amazon


कोई टिप्पणी नहीं:

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
बहुचर्चित एवं अति लोकप्रिय लेखक राजीव श्रेष्ठ यौगिक साधनाओं में वर्षों से एक जाना पहचाना नाम है। उनके सभी कथानक कल्पना के बजाय यथार्थ और अनुभव के धरातल पर रचे गये हैं। राजीव श्रेष्ठ पिछले पच्चीस वर्षों में योग, साधना और तन्त्र मन्त्र आदि से सम्बन्धित समस्याओं में हजारों लोगों का मार्गदर्शन कर चुके हैं।