- प्रसून जी ! दोनों के कार में आने के बाद युवती बोली
- इसी को कहते हैं ना, जंगल में मंगल ।
कल्पना करो, हम हनीमून कपल होते, तो सब
कुछ कितना रोमांचक था ।
प्रसून का दिल हुआ, जोरदार ठहाका लगाये ।
प्रसून का दिल हुआ, जोरदार ठहाका लगाये ।
गाङी
में रखी इमरजेंसी लाइट जलने से आसपास का अँधेरा दूर हो गया था ।
बैंगलौर
से यहाँ तक का हेलीकाप्टर से सफ़र भी थकान युक्त और बोझिल था ।
लेकिन
लङकी मनवांछित की प्राप्ति से उर्जा से भरपूर थी, और किसी
उल्लसित बच्चे की भांति कोई थकान महसूस नहीं कर रही थी ।
- लिली ! वह अपने मनोभाव प्रकट किये बिना ही बोला - तुम्हें अब जल्द शादी कर लेनी चाहिये । उससे पहले कि कोई प्रेत तुम पर आशिक हो जाये ।
लिली एक हालीवुड एक्ट्रेस की दूसरी शादी से उत्पन्न सबसे बङी पुत्री थी, और लास एंजिल्स की रहने वाली थी । वह तेईस की आयु को पार कर रही थी, पर न तो उसने अभी तक शादी की थी, और न ही उसका कोई ब्वाय फ़्रेंड था ।
- लिली ! वह अपने मनोभाव प्रकट किये बिना ही बोला - तुम्हें अब जल्द शादी कर लेनी चाहिये । उससे पहले कि कोई प्रेत तुम पर आशिक हो जाये ।
लिली एक हालीवुड एक्ट्रेस की दूसरी शादी से उत्पन्न सबसे बङी पुत्री थी, और लास एंजिल्स की रहने वाली थी । वह तेईस की आयु को पार कर रही थी, पर न तो उसने अभी तक शादी की थी, और न ही उसका कोई ब्वाय फ़्रेंड था ।
उसकी
माँ का वास्तविक नाम मारग्रेट था, और वह हालीवुड की सफ़लतम
अभिनेत्रियों में से एक थी । उसका असली पिता भी हालीवुड फ़िल्म इण्डस्ट्री से जुङा
था ।
अमेरिकन आबोहवा में पली होने के बाबजूद भी लिली विचित्र स्वभाव वाली थी, और आदमियों से सख्त नफ़रत करती थी । अक्खङ स्वभाव की लिली को आज तक कोई पुरुष स्पर्श तक न कर पाया था ।
अमेरिकन आबोहवा में पली होने के बाबजूद भी लिली विचित्र स्वभाव वाली थी, और आदमियों से सख्त नफ़रत करती थी । अक्खङ स्वभाव की लिली को आज तक कोई पुरुष स्पर्श तक न कर पाया था ।
जिसके
पीछे सिर्फ़ एक खास वजह थी । एक चिढ़ थी, एक
मनोग्रन्थि सी बन गयी थी ।
और वह थी, किसी भी लङके से हाय होते ही, उसका दूसरा स्टेप लङकी के टाप में हाथ डालने का होता था, और थर्ड स्टेप सेक्स का ।
और वह थी, किसी भी लङके से हाय होते ही, उसका दूसरा स्टेप लङकी के टाप में हाथ डालने का होता था, और थर्ड स्टेप सेक्स का ।
- पागल
साले, कुत्ते । वह झुँझलाती । इससे पहले लङकी को
समझने की कोशिश तक नहीं करते ।
लेकिन प्रसून के सम्पर्क में आकर पुरुषों के प्रति उसकी पूरी धारणा ही बदल गयी ।
लेकिन प्रसून के सम्पर्क में आकर पुरुषों के प्रति उसकी पूरी धारणा ही बदल गयी ।
प्रसून
से उसकी सीधी सीधी कोई पहचान नहीं थी, बल्कि
उससे उसकी मुलाकात मार्था के घर हुयी थी । प्रसून से मार्था का परिचय एक साइंटिस्ट के तौर पर था, और मार्था लिली की सबसे खास
सहेली थी ।
- मार्था ! एक दिन लिली हैरत से बोली - ये तेरे घर में जो गेस्ट है । ये वाकई में इंसान ही है, या कोई एलियन है, या फ़िर रोबोट है, ये आखिर चीज क्या है?
- मुर्दा! मार्था बालों को पीछे फ़ेंकते हुये बोली - चलता फ़िरता मुर्दा, या प्रकट रूप प्रेत ।
प्रेत शब्द सुनते ही लिली के दिल में घण्टियाँ सी बजने लगी ।
- मार्था ! एक दिन लिली हैरत से बोली - ये तेरे घर में जो गेस्ट है । ये वाकई में इंसान ही है, या कोई एलियन है, या फ़िर रोबोट है, ये आखिर चीज क्या है?
- मुर्दा! मार्था बालों को पीछे फ़ेंकते हुये बोली - चलता फ़िरता मुर्दा, या प्रकट रूप प्रेत ।
प्रेत शब्द सुनते ही लिली के दिल में घण्टियाँ सी बजने लगी ।
अब
उसने गौर से उस हैंडसम को देखा ।
कन्धों
तक फ़ैले लम्बे बाल, गजब की अंग्रेजों जैसी गोरी रंगत ।
उफ़ ! वह भी कितनी पागल थी । जो इसे अभी तक गौर से देखा नहीं था ।
बिलकुल
हेल्दी माइकल जैक्सन सा, वह कुछ दूर एक तरफ़ लेपटाप से फ़ालतू में उलझा
हुआ था । तब, जब दो दो हसीन जवान लङकियाँ उस कक्ष में मौजूद
थी ।
तब मार्था को गोली मारती हुयी वह उसकी तरफ़ गयी, और हाय किया ।
तब मार्था को गोली मारती हुयी वह उसकी तरफ़ गयी, और हाय किया ।
उसने
शालीनता से मुस्कराते हुये प्रत्युत्तर दिया, और वापिस
स्क्रीन देखते हुये माउस एडजस्ट करने लगा ।
अपनी अब तक की जिन्दगी में लिली की इससे अधिक बेइज्जती कभी न हुयी थी ।
अपनी अब तक की जिन्दगी में लिली की इससे अधिक बेइज्जती कभी न हुयी थी ।
उसने
लिली को एक भरपूर निगाह देखना भी उचित नहीं समझा था ।
मार्था
मन ही मन अट्टाहास करती हुयी जबरदस्ती होंठ भींचे सिगरेट सुलगाने लगी ।
- आज आ ही गया, ऊँट पहाङ के नीचे । उसने सोचा ।अमेजोन किंडले पर उपलब्ध
available on kindle amazon
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें