- भगत जी । पंडितानी
घबरा कर बोली - बिटिया को क्या हुआ?
- मसान । भगत भावहीन स्वर में बोला - इस पे मसान सवार हो गया ।
फ़िर वह रूपा की ओर मुङा और सख्त स्वर में बोला - बता कौन है तू?
- वो तू । रूपा उच्चस्वर में हँसते हुये बोली - खुद ही बता चुका कि मैं मसान हूँ ।
भगत के मन में इस समय भयंकर बवंडर जारी था । वह कामचलाऊ गद्दी लगाये अवश्य था । पर उसके दिलोदिमाग में निर्वस्त्र रूपा घूम रही थी । यह उसके सौन्दर्य का ही जादू था कि वह जिसको पाने के वह जागते हुये सपने देखता था । कितनी आसानी से पके फ़ल की तरह टपक कर उसकी गोद में आ गिरी थी ।
- मसान । भगत भावहीन स्वर में बोला - इस पे मसान सवार हो गया ।
फ़िर वह रूपा की ओर मुङा और सख्त स्वर में बोला - बता कौन है तू?
- वो तू । रूपा उच्चस्वर में हँसते हुये बोली - खुद ही बता चुका कि मैं मसान हूँ ।
भगत के मन में इस समय भयंकर बवंडर जारी था । वह कामचलाऊ गद्दी लगाये अवश्य था । पर उसके दिलोदिमाग में निर्वस्त्र रूपा घूम रही थी । यह उसके सौन्दर्य का ही जादू था कि वह जिसको पाने के वह जागते हुये सपने देखता था । कितनी आसानी से पके फ़ल की तरह टपक कर उसकी गोद में आ गिरी थी ।
अब वह एक बार क्या
बीसियों बार उसको भोगने वाला था, और पंडितानी खुद उसे रूपा के साथ किसी
दामाद की तरह सौंपने वाली थी । मालती पहले ही उसकी मुठ्ठी में थी । आज उसे भगत
होने का असली लाभ मिला था ।
जितना ही वह इस विचार को निकालने की कोशिश करता । उतना ही दोगुनी ताकत से वह विचार उसके दिमाग पर हावी हो जाता, जैसे वह सामने बैठी रूपा से मानसिक सहवास कर रहा हो । इसलिये उसने गद्दी का काम आधे में ही छोङ दिया, और काला कपङा आदि मंगाकर ताबीज बनाने लगा । वह इस मरीज को आसानी से ठीक होने देने का इच्छुक नही था ।
उसके द्वारा गद्दी से हटाते ही रूपा अन्दर कमरे में जाकर लेट गयी ।
जितना ही वह इस विचार को निकालने की कोशिश करता । उतना ही दोगुनी ताकत से वह विचार उसके दिमाग पर हावी हो जाता, जैसे वह सामने बैठी रूपा से मानसिक सहवास कर रहा हो । इसलिये उसने गद्दी का काम आधे में ही छोङ दिया, और काला कपङा आदि मंगाकर ताबीज बनाने लगा । वह इस मरीज को आसानी से ठीक होने देने का इच्छुक नही था ।
उसके द्वारा गद्दी से हटाते ही रूपा अन्दर कमरे में जाकर लेट गयी ।
घबराई हुयी पंडिताइन
भगत से मसान के बारे में विस्तार से बात करने लगी ।
भगत ने उन्हें बताया कि घबराने की कोई बात नहीं । कुछ ही गद्दी लगाकर वह रूपा को मसान से हमेशा के लिये छुटकारा दिला देगा । यह बताते हुये भगत ने अतिरिक्त रूप से बढ़ा चढ़ाकर पंडिताइन को पूरा पूरा आतंकित करने की कोशिश की । जिसमें वह कामयाब भी रहा ।
भगत ने उन्हें बताया कि घबराने की कोई बात नहीं । कुछ ही गद्दी लगाकर वह रूपा को मसान से हमेशा के लिये छुटकारा दिला देगा । यह बताते हुये भगत ने अतिरिक्त रूप से बढ़ा चढ़ाकर पंडिताइन को पूरा पूरा आतंकित करने की कोशिश की । जिसमें वह कामयाब भी रहा ।
भगत ने यह भी कह दिया
अभी वह इस बात का जिक्र किसी से न करे । यहाँ तक कि पंडित जी से भी नहीं । खामखांह
सयानी लङकी थी । अगर बात फ़ैल जाती, तो उसके शादी ब्याह में
दिक्कत आ सकती थी । यह कहते हुये उसने ऐसा अभिनय किया । मानो उसे कुछ याद आ गया हो,
और वह फ़िर से खिंचा सा रूपा के कमरे में आ गया ।
अमेजन किंडले पर उपलब्ध उपन्यास
available on kindle amazon
https://www.amazon.in/dp/B07F8NMM9R
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें