सोमवार, सितंबर 19, 2011

तांत्रिक का बदला 8




उसने सामने देखा । कामारिका कमर पर हाथ टिकाये दोनों डायनों द्वारा औरत और बच्चों को ताङित होते हुये देख रही थी । उसने उसी को लक्ष्य किया । फ़िर उसने मुठ्ठी से उँगली का पोरुआ निकाला, उसकी नारी स्तन के रूप में कल्पना की ।
और वह पोरुआ बेदर्दी से दाँतों से चबा लिया ।
- हा..आऽ ! कामारिका जोर से चिल्लाई ।
उसने स्तन पर हाथ रखा, और चौंककर इधर उधर देखने लगी । वह बेहद पीङा का अनुभव करते हुये स्तन सहला रही थी । कपालिनी कंकालिनी भी अचानक सहम कर उसे देखने लगी । प्रसून ने दूसरे स्तन का भाव किया, और दुगनी निर्ममता दिखाई ।
कामारिका भयंकर पीङा से चीख उठी । उसने दोनों स्तनों पर हाथ रख लिया, और लङखङा कर गिरने को हुयी । दोनों डायनें भौंचक्का रह गयी ।
फ़िर कपालिनी संभली, और दाँत पीसकर बोली - हरामजादे ! कौन है तू? सामने क्यों नहीं आता, जिगर वाला है, तो सामने आ.. नामर्द ।
तभी कपालिनी को अपने गाल पर जोरदार थप्पङ का अहसास हुआ ।
थप्पङ की तीव्रता इतनी भयंकर थी कि वह झूमती हुयी सी उसी औरत के कदमों में जा गिरी । जिसका कि अभी अभी वह कचूमर निकालने पर तुली थी ।
- बताते क्यों नहीं ! कामारिका फ़िर से संभल कर सहम कर बोली - त तुम.... आप कौन हो?
- इधर देख! प्रसून के मुँह से मानसिक आदेश युक्त बहुत ही धीमा स्वर निकला ।
तीनों ने चौंक कर उसकी दिशा में ठीक उसकी तरफ़ देखा ।


अमेजोन किंडले पर उपलब्ध
available on kindle amazon


कोई टिप्पणी नहीं:

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
बहुचर्चित एवं अति लोकप्रिय लेखक राजीव श्रेष्ठ यौगिक साधनाओं में वर्षों से एक जाना पहचाना नाम है। उनके सभी कथानक कल्पना के बजाय यथार्थ और अनुभव के धरातल पर रचे गये हैं। राजीव श्रेष्ठ पिछले पच्चीस वर्षों में योग, साधना और तन्त्र मन्त्र आदि से सम्बन्धित समस्याओं में हजारों लोगों का मार्गदर्शन कर चुके हैं।